RRB NTPC 10+2 Under Graduate Level Recruitment 2024 Apply Online

सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आरआरबी की ओर से एनटीपीसी 10+2 अंडर ग्रेजुएट लेवल पर 3445 पदों पर भर्ती निकली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू कर दी गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरकर इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी योग्यता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही आवेदन करें।

RRB NTPC 10+2 Under Graduate Level 2024 Apply , sarkari gallery, sarkari naukari, railway jobs , 12th pass jobs



RRB NTPC 10+2 Under Graduate Level 2024 Important points:

ऑर्गेनाइजेशन Indian Railway
पद का नाम RRB NTPC 10+2 Under Graduate Level
आवेदन शुरु होने की तिथि 21/09/2024
आवेदन की अंतिम तिथि 20/10/2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 22/10/2024
आवेदन में सुधार की तिथि 23/10/2024 to 01/11/2024
आवेदन शुल्क 500/-, 250/-
योग्यता 10+2 Pass
आयु सीमा 18 - 33 Years
कुल पद 3445
आवेदन करे Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here


Books For RRB NTPC 10+2 Under Graduate Level Exam: Shop Now 

RRB NTPC 10+2 Under Graduate Level 2024 Application Fee:

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच/ महिला वर्ग को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। टियर-1 एग्जामिनेशन के बाद जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को 400 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीएच/ महिला उम्मीदवारों को पूरा शुल्क रिफंड कर दिया जाएगा।

RRB NTPC 10+2 Under Graduate Level 2024 Eligibility :

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। एससी/ एसटी/ पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी अंकों की शर्त लागू नहीं होगी। इसके साथ ही कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों को हिंदी/ अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान भी होना चाहिए। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़े।

RRB NTPC 10+2 Under Graduate Level 2024 Age Limit:

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदानुसार 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 01/01/2025 से की जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट पद भर्ती विज्ञापन संख्या सीईएन 06/2024 रिक्ति नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त दी जाएगी।

RRB NTPC 10+2 Under Graduate Level 2024 Total Vacancy:

Name of Post Total Posts Eligibility
Commercial cum Ticket Clerk 2022 • 10+2 Intermediate Exam From Any Recognized Board in India.
• General / OBC / EWS : 50% Marks.
• SC / ST / PH : Pass Only.
Account Clerk Cum Typist 361 • 10+2 Intermediate Exam From Any Recognized Board in India.
• General / OBC / EWS : 50% Marks.
• SC / ST / PH : Pass Only.
• Computer Typing English 30 WPM OR Hindi 25 WPM
Junior Clerk Cum Typist 990 • 10+2 Intermediate Exam From Any Recognized Board in India.
• General / OBC / EWS : 50% Marks. SC / ST / PH : Pass Only.
• Computer Typing English 30 WPM OR Hindi 25 WPM
Trains Clerk 72 • 10+2 Intermediate Exam From Any Recognized Board in India.
• General / OBC / EWS : 50% Marks.
• SC / ST / PH : Pass Only.
Total Posts 3445 -


RRB NTPC 10+2 Under Graduate Level 2024 Selection Process:


कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( CBT ) - l
कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( CBT ) - ll
टाइपिंग टेस्ट ( स्किल टेस्ट )
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परीक्षण

आवश्यक दस्तावेज:

एक वैध ईमेल आईडी, सक्रिय मोबाइल नंबर, अभ्यर्थी का फोटो और हस्ताक्षर,मार्कशीट और प्रमाण पत्र, पहचान पत्र।

RRB NTPC 10+2 Under Graduate Level 2024 Application Process:


• सबसे पहले उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ें।
• आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
• अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो आपको नया रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
• अपने यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
• उसके बाद CEN 06/2024 FOR NON TECHNICAL POPULAR CATEGORIES (NTPC) UNDER GRADUATE POSTS वाले सेक्शन जाए।
• अपना RRB सिलेक्ट करे और Next पर क्लिक करें।
• आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरे 
• इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
• अपना पोस्ट प्रिफरेंस दे 
• आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से जांच लें फिर Submit पर क्लिक करें 
• आवेदन शुल्क का भुगतान करें 
• आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।








Sarkari Gallery की इस आधिकारिक वेबसाइट पर आपका स्वागत है मेरी वेबसाइट sarkargallery.in पर आने के लिए धन्यवाद, इस वेबसाइट के माध्यम से आपको
Government job, Admit card, Answer Key, Results से संबंधित जानकारी बहुत आसानी से मिल जाएगी, वो भी बिल्कुल फ्री और हिंदी भाषा में इसलिए इस वेबसाइट की नोटिफिकेशन जरूर ऑन कर ले। 

                             धन्यवाद !